करेलाबाग बालू मंडी व यमुना नदी के घाट पर छापेमारी से बालू कारोबारियों में हड़कंप

PRAYAGRAJ: करेलाबाग बालू मंडी व यमुना नदी घाट पर शनिवार को पड़े छापे से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया. फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ प्रथम को देख कई वाहन चालक गाड़ी लेकर घाट से भाग निकले. अफसरों ने वाहन चालकों के साथ खनन में जुटे लोगों को हिदायत दी कि बगैर पट्टा और परमीशन के खनन न किया जाय. ऐसा मिला तो खनन कराने वाले के साथ वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

डंपिंग यार्ड सीज करने के निर्देश

अधिकारियों ने पाया कि करेलाबाग यमुना नदी खनन स्थल से थोड़ी दूरी पर दर्जनों ट्रक बालू डंप है. तफ्तीश में पता चला कि इस डंपिंग यार्ड का लाइसेंस नहीं है. पूछताछ में बताया गया कि अनुमति है पर कागजात जिसके पास है वे मौके पर नहीं हैं. इस पर उन्हें डाक्यूमेंट के साथ सोमवार तक पेश होने का आदेश दिया गया है. चेतावनी दी गयी है कि आदेश लेकर हाजिर न होने पर डंपिंग यार्ड में रखी बालू सीज कर दी जायेगी. एसडीएम ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे चेक करें कि घाट पर खनन के लिए कितनी दूरी का पट्टा किया गया है. यदि पट्टा से अधिक क्षेत्रफल में खनन किया जा रहा है तो वे तत्काल खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. सीओ प्रथम ने करेली थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे घाट पर नजर रखें. बगैर अनुमति के एक भी वाहन बालू लेकर घाट से न निकलने पाए.