मुंबई (मिड-डे)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की माैत से जुड़े ड्रग्स एंगल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल ही में बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता करण जौहर को एक नोटिस जारी कर 2019 के वायरल वीडियो पर जवाब मांगा था। एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि करण जाैहर ने अपने वकील के माध्यम से अपने जवाब में बताया कि उनके द्वारा आयोजित पार्टी में किसी भी प्रकार की ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। एनसीबी ने गुरुवार को करण जौहर को एक नोटिस जारी किया है। इसमें उसने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की शिकायत पर पार्टी का विवरण साझा करने के लिए कहा गया था।
वीडियो में ये बाॅलीवुड सितारे मस्ती करते दिखे
वहीं इस संबंध में एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें वीडियो के बारे में दिल्ली के एक पूर्व विधायक से शिकायत मिली है और हम शिकायत को निष्कर्ष पर ले जाना चाहते हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में करण जौहर बाॅलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और अन्य लोगों के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आरोप लगाया था कि यह एक ड्रग पार्टी थी जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। यह वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk