ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा

फ्लिपकार्ट पर अपने फोन को लांच करने का ट्रेंड अब इंडियन मोबाइल कंपनी कार्बन ने भी अपना लिया है. जिस तरह मोटोरोला ने अपने तीनों मॉडल (मोटो एक्स, मोटो ई और मोटो जी) को फ्लिपकार्ट पर लांच किया था. अब ठीक उसी तरह कार्बन ने भी अपना नए सस्ते स्मार्टफोन A50s को लांच करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट का ही सहारा लिया है.

कम पैसों में अच्छा फोन

फोन पर नजर डालें तो ये लो बजट स्मार्टफोन है, जो कि एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन के साथ 2,790 के प्राइस पर फिल्पकार्ट में अवेलेबल है. फोन की स्पेसीफिकेशंस इसके प्राइस के कंपेरिजन बेहतर हैं और ये कम पैसों में एक अच्छा बेसिक एंड्रॉयड फोन साबित हो सकता है.

चौकाने वाली बात

इस फोन को ऑनलाइन बेचने से पहले भी कार्बन ने ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लिया था. कार्बन ने अपना पावरफुल टाइटेनियम हेक्सा कोर फेबलेट 16,990 रुपये के प्राइस पर एमेजॉन पर सेल किया था. वहीं इस बार कार्बन ने एमाजॉन की जगह फ्लिपकार्ट को चूज किया है जो कि चौकाने वाली बात.

स्पेसिफिकेशंस ऑफ कार्बन A50s

Design: ओवल शेप एंड स्लिम

Processor: 1.2 GHz मिडियाटेक, डुअल कोर प्रोसेसर

Memory: 256MB रैम, 512 MB इंटर्नल मेमोरी, 32 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्ट

OS: एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन

Display: 3.5' टीएफटी एलसीडी, 480×320 पिक्सल

Camera: 0.3 mp फ्रंट एंड 2 mp रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ

Battery: 1100mAH, ली-ऑन बैटरी

Technology News inextlive from Technology News Desk