ये फोन एंड्रोइड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच पर काम करेगा. इस फोन में मिलेगा 320x480 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ 3.5 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले.1गीगाहर्ट्ज के साथ इस फोन में होगी 256 एमबी रैम.

ये फोन डुउल सिम(जीएसएम+जीएसएम) है और इसमें मिलेगा डुअल स्टैंडबाय टाइम. एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में होगा 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस फोन में होगी 1,100 एमएएच बैटरी जिसके टॉक टॉइम और स्टैंडबाय टाइम के बारे में अभी कुछ कहा नहीं गया है.

इस फोन में मिलेगी 512 एमबी इनबिल्ट मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में है वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और यूएसबी के ऑप्शंस. ये 3जी नेटवर्स को सपोर्ट नहीं करता है.

ये फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा. इस फोन में जीमेल, जीटॉक, कार्बन लाइव जैसे एप्स प्रीलोडेड होंगे.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive