ये अनाउंसमेंट करीना के एड के लिए एक्सेप्टेंस दिए जाने के बाद पाकिस्तान की मोबाइल कंपनी क्यू मोबाइल की ओर से किया गया. कंपनी का मानना है कि करीना के आ जाने से कंपनी में नई एनर्जी आयेगी और स्ट्रांगनेस बढ़ेगी. इस कंपनी का मोबाइल फोन पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सेल होता है. क्यू मोबाइल कंपनी के ऑफीशियल्स का कहना है कि बॉलीवुड की नंबर एक एक्ट्रेस होने के स्टेटस ने उन्हें करीना को अपना ब्रांड एंबेसडर सेलेक्ट करने के लिए इंस्पायर किया.

पाकिस्तान की नंबर एक मोबाइल फोन कंपनी होते हुए भी क्यू ऑफीशियल्स अपने काम में कोई कमी नहीं होने देना चाहते हैं. लास्ट इयर करीना ने इंडिया में एक लिकर कंपनी के साथ एड के लिए पांच करोड़ रुपये में एग्रीमेंट किया था. यह पूछे जाने पर कि थाइलैंड में शूट किए जाने वाले एड के लिए करीना ने क्या प्राइस मांगा है, कंपनी ऑफीशियल्स ने कहा कि हम इसे इन्वेस्टमेंट मानते हैं, प्राइस नहीं, इसलिए इसे ओपन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने क्यू मोबाइल के करीना को पाकिस्तान इन्वाइट करने को लेकर कोई सीधा आंसर नहीं दिया गया. बस इतना ही कहा कि वे पहले भी पाकिस्तान आ चुकी हैं और यहां उनके काफी फैन्स हैं जो अब उन्हें क्यू मोबाइल के एड में देखेंगे

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk