feature@inext.co.in
KANPUR: करीना ने बताया, 'जब मैं बोर्डिंग स्कूल से घर वापस आई तो करिश्मा ने एक्टिंग शुरू ही की थी। मैं उन्हें देखकर बहुत खुश महसूस करती थी। याद है कि दिल तो पागल है में वह कितनी पैशनेट थीं? उन्होंने अपने पूरे करियर में खुद को बहुत डिग्निटी के साथ कैरी किया है और उन्हें देखकर ही मेरे अंदर भी एक्टिंग करने की इच्छा जागी। तो फिर जब मेरा वक्त आया तो उन्होंने मुझे सिखाया कि एक औरत होने के नाते मुझे इंडस्ट्री में कैसे काम करना है।'
जिंदगी से निराश हो जाने पर सैफ ने थामा करीना का हाथ,बताया कैसे पड़ीं नवाब साहब के प्यार में
जब खत्म सा हुआ करियर

करीना ने आगे कहा, 'मेरे करियर की शुरुआत अच्छी हुई थी। मैंने कुछ बहुत अच्छी फिल्में की लेकिन फिर एक साल तक मैंने काम नहीं किया। मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। मुझे खुद को री-इनवेंट करने के लिए बोला गया। मुझे साइज जीरो तक जाने के लिए कहा गया। हर किसी के करियर में डाउनफॉल आता है लेकिन एक एक्टर के लिए ये बेहद बुरा होता है क्योंकि कई लोग आपको देख रहे होते हैं।
जिंदगी से निराश हो जाने पर सैफ ने थामा करीना का हाथ,बताया कैसे पड़ीं नवाब साहब के प्यार में
सैफ ने गिरने से बचाया
करीना ने अपनी बातचीत में आगे बताया, 'मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे ऐसे लोग मिले जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। तो जब मैं गिरने वाली थी, सैफ ने मुझे पकड़ लिया। मैं उनसे पहले भी मिली थी लेकिन जब हम फिल्म टशन की शूटिंग कर रहे थे तो काफी कुछ बदल गया था। वो इतने चार्मिंग हैं कि मैं उन्हें अपना दिल देने से खुद को रोक नहीं पाई। मुझे याद है जब हम लद्दाक और जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थे तो हम लॉन्ग बाइक राइड्स पर जाते थे और साथ में टाइम स्पेंड करते थे। बातों ने ही हमें एक-दूसरे के करीब ला दिया। वह मुझसे 10 साल बड़े हैं और उनके दो बच्चे हैं लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ सैफ हैं। जिन्होंने मुझे खुद को संभालने में और खुद को प्यार करने में मदद की। जब हम डेट कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैं 25 साल का नहीं हूं कि रोज तुम्हें घर पर ड्रॉप करता रहूं और फिर उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरे साथ पूरी लाइफ बिताना चाहते हैं।'
जिंदगी से निराश हो जाने पर सैफ ने थामा करीना का हाथ,बताया कैसे पड़ीं नवाब साहब के प्यार में

सैफ ने यूथ को समझाया मतदान की इंपॉर्टेंस, बोले 'वोट न करना ऑप्शन नहीं होना चाहिए'


सैफ ने यूथ को समझाया मतदान की इंपॉर्टेंस, बोले 'वोट न करना ऑप्शन नहीं होना चाहिए'

खुश हैं अपने प्रेजेंट से
करीना कपूर कहती हैं कि वह अपने करियर के उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें करियर और फैमिली में से किसी को चुनना नहीं है। वह कहती हैं कि वह एक एक्टर जरूर हैं लेकिन एक आम महिला की तरह सारे अप्स एंड डाउंस देख चुकी हैं और एक बहन, बेटी, बीवी और मां भी हैं। उनका मानना है कि इनमें से किसी भी रोल ने उन्हें लाइफ में आगे बढने से रोका नहीं है।

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk