नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को मातृभूमि की रक्षा में वीरता की बुलंदियों को हासिल करने वाले देश के वीर सपूतों को नमन किया। 26 जुलाई 1999 को, भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली ऊंचाइयों पर लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद जीत की घोषणा करते हुए "ऑपरेशन विजय" की सफल परिणति की घोषणा की थी। जिसके उपलक्ष्य में हर साल विजय दिवस मनाया जाता है।

वीर सपूतों को मेरा सलाम
युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में एक ट्वीट में लिखा, "कारगिल विजय दिवस 'माँ भारती' के गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में वीरता की बुलंदियों को हासिल करने वाले देश के सभी वीर सपूतों को मेरा सलाम। जय हिंद।"

राष्ट्रपति ने भी किया नमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले शहीदों और बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति मुर्मू, जिन्होंने एक दिन पहले पदभार ग्रहण किया था, उन्होंने इस दिन को "असाधारण वीरता का प्रतीक" करार दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्विटर पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। मैं भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी बहादुर सैनिकों को नमन करती हूं। सभी देशवासी हमेशा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के ऋणी रहेंगे। जय हिंद!"

National News inextlive from India News Desk