Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes, Images, quotes, messages, SMS, greetings, FB & WhatsApp Status, patriotic quotes in Hindi: कारगिल में पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाने वाले भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए सभी देशवासी 26 जुलाई को विजय दिवस मनाते हैं। याद दिला दें कि करीब 2 महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारत 26 जुलाई को विजयी हुआ था। तभी हर साल इस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हम सभी को देश भक्ति के उस जज्‍बे का अहसास कराता है , जो उन वीर जवानों की नसों में दौड़ रहा था। जिसके दम पर उन्‍होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी पाकिस्‍तान को परास्‍त किया, साथ ही भारत की धरती से एक एक दुश्‍मन को मार भगाया।

Kargil Vijay Diwas 2022 Wishes, quotes, messages, SMS, Status, patriotic quotes: इस विजय दिवस पर सभी के दिल मे जगाएं देशभक्ति, शेयर करें देशभक्ति से भरे ये कोट्स, विश, शायरी और मैसेज...

1: आओ झुकर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2022 की शुभकामनाएं

2: देशभक्तो के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
विजय दिवस की शुभकामनाएं

3: मिटा दिया है वजूद उनका
जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए
जो जवान सरहद पर खड़ा है

कारगिल विजय दिवस 2022 की शुभकामनाएं व शहीदों को नमन

4: ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

5: कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
विजय दिवस की शुभकामनाएं

6: दुनिया में वही देश सबसे
ज्यादा मजबूत होता हैं
जिसके नागरिक अपने देश
से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं
Happy Vijay Diwas 2022

7: दिल देश प्रेम और
खून में उबाल रखो
देश के लिए कुछ नया
करने का जज्बात रखो
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

8: जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...