कर्नाटक

परिणाम स्थिति
224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 224 की ज्ञात स्थिति
दल का नाम विजयी आगे कुल
भारतीय जनता पार्टी 63 2 65
निर्दलीय 2 0 2
इंडियन नेशनल काँग्रेस 132 4 136
जनता दल (सेक्युलर) 19 0 19
कल्याणा राज्य प्रगती पक्ष 1 0 1
सर्वोदय कर्नाटक पक्ष 1 0 1
कुल 210 6 224

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को पोलिंग हुई थी। थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी। कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस तीनों जीत के दावे ठोक रहे हैं। बीजेपी के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती है तो कांग्रेस वापसी के लिए उम्मीदें बांधे हुए है।

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की सीट दाव पर

बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सहित कई नेताओं की सीट दाव पर है। चुनाव नतीजों के साथ ही इनकी किस्मत पर फैसला हो जाएगा।

सरकार बनाने के लिए चाहिए 113 सीटें

224 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतगणना 36 केंद्रों में सुबह 8 बजे शुरू होगी। उम्मीद है कि दोपहर तक एक तस्वीर सामने आ सकती है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को रिकार्ड 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

2018 में बीजेपी को मिली थी 104 सीटें

बीजेपी 2018 में 104 सीटें जीतकर सिंगल लारजेस्ट पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस को 80 सीटें और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी। एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट, बीएसपी और केपीजेपी को एक-एक सीट मिली थी।

National News inextlive from India News Desk