बेंगलुरु (कर्नाटक) (एएनआई)। कोराेना वायरस की वजह से इन दिनों एजूकेशन फील्ड भी काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में कर्नाटक में आज GetCETGo नाम से एक ऑनलाइन क्रैश कोर्स प्रोग्राम लाॅन्च हुआ है। इसे कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को हरी झंडी दिखाई। इससे कर्नाटक के सभी छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) और नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी में मदद मिलेगी। राज्य सरकार का ये ऑनलाइन क्रैश कोर्स प्रोग्राम पूरी तरह मुफ्त है। कोराेना वायरस की वजह से 3 मई तक लगाए गए लाॅकडाउन से एजूकेशन फील्ड में नुकसान न हो इसलिए कर्नाटक सरकार ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की है।

एंड्राॅयड ऐप से भी स्टूडेंट ले सकते हैं स्टडी मैटेरियल

स्टूडेंट वेबपोर्टल के माध्यम से इस 'GetCETGo' से स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सिंचु इंफोटेक एंड दीक्षा ऑनलाइन द्वारा इसके लिए एक एंड्राॅयड ऐप भी बनाया गया है। इस ऐप के जरिए स्टूडेंट प्रैक्टिस क्वेश्चन, चैप्टर वाईज टेस्ट, रिवीजन वीडियोज और मॉक टेस्ट के साथ कंप्रेहेंसिव स्टडी मैटेरियल भी प्राप्त कर सकते हैं। कर्नाटक राज्य सरकार के अनुसार, इस कार्यक्रम से लगभग 1.94,000 छात्र लाभान्वित होंगे। कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 390 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 111 लोग ठीक हुए और 16 की माैत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk