कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल के फैसले को दी थी चुनौती

नई दिल्ली (पीटीआई)। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने राज्य विधानसभा चुनाव मतगणना के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता दिया। इसे राज्य की कांग्रेस और जेडीएस पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में आधी रात को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को सीएम की शपथ लेने पर यह कहते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया था कि यह राज्यपाल का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन साथ ही कोर्ट ने बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को विधायकों की सूची पेश करने के लिए शुक्रवार का समय दिया था।

येदियुरप्पा ने कहा, उनकी पार्टी को सरकार बनाने का मेंडेट

एक दिन पहले मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके येदियुरप्पा ने जस्टिस एके सीकरी की पीठ में कहा कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश मिला है। उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है। जनता ने कांग्रेस को सत्ताच्युत कर दिया है। येदियुरप्पा की तरफ से वरीष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस में चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं हुआ था। चुनाव के बाद उनका यह गठबंधन अनैतिक है। ध्यान रहे कि 12 मई को मतगणना में बीजेपी 104 सीटों के साथ राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी। कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं।

सिंघवी बोले, 'जस्टिस नेवर स्लीप्स', दुनिया में कोई न्यायिक व्यवस्था इतनी जागरूक नहीं

कर्नाटक चुनाव को लेकर अपने बयान पर ट्रोलर्स से परेशान हुए उदय, कहा 'लूजर को भी बोलने का अधिकार'

Business News inextlive from Business News Desk