JAMSHEDPUR: रवि कुमार समर्थ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत कर्नाटक ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन झारखंड के खिलाफ तीन विकेट पर ख्ब्8 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। स्टंप के समय तक समर्थ क्क्8 व एमके अब्बास ख्8 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उसकी शुरुआत खराब रही। पारी के दसवें ओवर में ही मध्यम तेज गेंदबाज आशीष कुमार ने मयंक अग्रवाल को क्भ् के निजी स्कोर पर सौरभ तिवारी के हाथों कैच आउट करा दिया। अभी इस झटके से कर्नाटक उबर भी नहीं पाया था कि दो ओवर बाद ही आशीष ने दो रन के निजी स्कोर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रोबिन उत्थप्पा को पेवेलियन भेज दिया। उस समय कर्नाटक का स्कोर दो विकेट पर फ्ख् रन था।

अच्छा साथ दिया

उसके बाद क्रीज पर उतरे केके नायर ने सलामी बल्लेबाज आर समर्थ का अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट की साझेदारी में क्भ्भ् रन जोड़े। कर्नाटक ने फ्7.ब् ओवर में क्00 रन पूरा किया, जबकि भ्ब्.फ् ओवर में क्भ्0 का आंकड़ा छू लिया। नायर ने क्म्8 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 7ब् रन बनाए। उन्हें आशीष कुमार ने बोल्ड आउट किया। उधर, दूसरी छोर पर खड़े समर्थ ने झारखंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। टी ब्रेक के बाद समर्थ ने ख्ब्भ् गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। उधर, अब्बास ने ख्8 रन की सधी हुई पारी खेलकर झारखंड के गेंदबाजों के पेशानी पर पसीने ला दिए। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज वरुण एरोन पहले दिन विकेट की तलाश में भटकते रहे, लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाजों ने मौका नहीं दिया। एस नदीम, एसएस कादरी, कौशल सिंह भी पहले दिन फिसड्डी साबित हुए।