- कल सुहागिनें रखेंगी पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ व्रत

- मार्केट में खूब हो रही छलनी और मिट्टी के बर्तन की खरीदारी

GORAKHPUR: करवाचौथ के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनें व्रत रखती हैं। इसके लिए मार्केट में भी एक सप्ताह पहले से ही खरीदारी शुरू हो जाती है। सुहागिनें गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। इसका ध्यान रखते हुए शॉपकीपर्स ने भी लेटेस्ट डिजाइन के गोल्ड और साडि़यां मंगाई हैं। साथ ही शहर में जगह-जगह छलनी और मिट्टी के बर्तन की दुकानें गुलजार हैं। दुकानों पर भी कलरफुल मिट्टी के बर्तन और दीए सजे हुए हैं।

मिट्टी के बर्तन से पीतीं पानी

दिन भर के व्रत के बाद शाम को चांद निकलने पर सुहागिनें छलनी से पति को देखती हैं। इसके बाद मिट्टी के बर्तन में रखे पानी को पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं। मार्केट में कई तरह की छलनी अवेलबल हैं। इसमें सिंपल छलनी का रेट भ्0-80 रुपए तक है। वहीं मिट्टी का बर्तन ब्0-70 रुपए तक बिक रहा है। जबकि छोट-छोटे मिट्टी के दीए पांच से दस रुपए तक की रेंज में हैं। मंगलवार को दिनभर इन समानों की खरीदारी के लिए सुहागिनों की भीड़ लगी रही। साथ ही पति भी अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज गिफ्ट खरीदते दिखे।