डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Karwa Chauth 2021 : पूरे दिन निर्जला रखे जाने वाले इस करवा चौथ व्रत में महिलाएं चंद्र का दर्शन करने के बाद पति के हाथों जल पीकर उपवास खोलती हैं। इस वर्ष करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को है। इस व्रत में शिव जी की विशेष पूजा की जाती है, माता पार्वती एवं गणेश जी की भी पूजा होती हैं। महिलाएं व्रत एवं पूजा विधान से शिव जी को प्रसन्न करती हैं। मान्यता है कि शिव जी की कृपा से व्रत करने वाली महिलाओं के पति की आयु बढ़ जाती हैं। यदि किसी के पति की उम्र कम है तो शिव जी की कृपा से अल्पायु योग नष्ट हो जाता हैं। पति-पत्नी के बीच अटूट संबंध स्थापित होता हैं। मां पार्वती के आशीर्वाद से दोनों के बीच अनुराग बना रहता हैं और गणेश जी की पूजा से पति-पत्नी के बीच अशुभता नष्ट हो जाती है।

ये है करवा चौथ की पूजा सामग्री
करवा चौथ पूजा करने के लिए एक चाैकी, पूजा की सभी सामग्री रखने के लिए थाली और गढ़वी (ग्लास) में पानी भरकर रखें, देवी गोरा या पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए गाय का गोबर, करवा चौथ कहानी पुस्तक, भोग के लिए मिठाई, सिंदूर या कुमकुम, लाल धागा (कलावा), करवा - पानी से भरा बर्तन, बया या बयाना - सास के लिए उपहार, धूप या अगरबत्ती, माचिस, पान के पत्ते, घी या तेल, अक्षत, फूल, चंदन, रोली, महावर, रुपये भेंट चढ़ाने के लिए, फल और मिठाई, कपूर, दीया आटा से बना, शाम को चांद देखने के लिए छलनी या चन्नी, थाली को ढकने के लिए लाल या गुलाबी कपड़े आदि की जरूरत होती है।

करवा चौथ की पूजा व व्रत विधि
करवा चौथ के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद महिलाएं व्रत रखने का संकल्प करती हैं और फिर पूरे दिन अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को पूजा के लिए 16 श्रृंगार करती हैं। इसके बाद शुभ मुहूर्त में शिव जी, मां गौरी और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करती हैं। पूजा में गंगाजल, फल, फूल, दूध, दही, नैवेद्य, धूप-दीप, अक्षत्, रोली, पंचामृत आदि अर्पित करती हैं। इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर पूजन कर अर्घ देती हैं। चंद्रदर्शन के बाद महिलाएं पति के हाथों से जल ग्रहण करके व्रत का पारण करती हैं। विधिविधान से व्रत करने से पति-पत्नी का जीवन खुशियों से भर जाता है।

डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर वर्षों बाद बन रहा है विशेष योग, पढ़ें चांद की पूजा और अर्घ देने का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth 2021 : कब है अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चाैथ, जानें निर्जला रखे जाने वाले इस व्रत के बारे में

Karwa Chauth 2021 : इस तरह शुरू हुआ करवा चाैथ का व्रत, जानें इसका इतिहास और महत्व

Karwa Chauth 2021 : करवा चाैथ व्रत में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें क्या करे और क्या न करें

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर वर्षों बाद बन रहा है विशेष योग, पढ़ें चांद की पूजा और अर्घ देने का शुभ मुहूर्त