टल सकती है वैष्णो देवी यात्रा
बाढ़ और बारिश को देखते हुये वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा टाल दें. आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा पिछले चार दिनों से भारी बारिश के चलते रुकी हुई है. इसके साथ ही भूस्खलन का मलबा गिरने के कारण जम्मू-कटरा रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो चुका है. इसके अलावा पुलवामा जिले में बचाव कार्य के दौरान झेलम नदी में सेना के 9 जवान बह गये थे, जिनमें से 7 को बचा लिया गया है. हालांकि 2 जवान अभी भी फंसे हैं.

राजनाथ ने किया दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ एक बैठक में राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा  लिया. राजनाथ ने मुलाकात के बाद कहा,'मुझे मुख्यमंत्री के साथ श्रीनगर के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिये भी जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.' गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद NDRF की दो और टीमें बाढ़ प्रभावित स्थानों के लिये रवाना की गई हैं. उनमें से एक जम्मू तथा दूसरी श्रीनगर जायेगी.

रेड अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर सरकार ने स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि जम्मू क्षेत्र में सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि 60 छोटे और बड़े सड़क संपर्क टूट गए हैं और 30 पुल पानी में बह गए हैं, जिससे राहत एवं बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है.

शव मिलने का क्रम अभी भी है जारी
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आज 19 लोगों की मौत हुई और राजौरी जिले में कल 50 बारातियों के बहने से जुड़े बस हादसे के पांच पीड़ितों के शव बरामद हुए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि राजौरी जिले के थानामंडी में भूस्खलन में दबे एक घर में 10 लोगों की मौत हो गई. कुछ अन्य लोग लापता हैं  और बचाव अभियान चल रहा है. वहीं राजौरी जिले के सुंदरबनी और दरहाल इलाकों में दो और लोगों की मौत हो गई. जम्मू में यहां नहर से दो लोगों के शव मिले जो पानी में बह गए थे. रियासी में चार और उधमपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. कश्मीर में आज चार लोगों के बह जाने से यहां कुल संख्या 10 हो गई है.  मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुखनाक नाला के पानी में आज तीन लोग बह गए जबकि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में विष्णु नाला में एक अन्य युवक डूब गया. आज की मौतों के साथ, राज्य में बाढ़ और भूस्खलनों से मरने वालों की संख्या 90 से ज्यादा हो गई है.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk