जम्मू (पीटीआई)। सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाओं और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस कश्मीर घाटी में 31 दिसंबर की आधी रात से बहाल हो जाएंगे, जम्मू और कश्मीर के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को कहा। छात्रों, छात्रवृत्ति आवेदकों, व्यापारियों और अन्य लोगों की सुविधा के लिए 10 दिसंबर को मोबाइल फोन पर कुछ एसएमएस एक्टिवेट किए गए थे। कांसल ने कहा कि अब 31 दिसंबर की आधी रात से पूरे कश्मीर में सेवा बहाल करने का फैसला किया गया है।

मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग
वहीं एक अन्‍य घटनाक्रम में कश्मीर प्रेस क्लब ने मंगलवार को एक बैठक कर घाटी में मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाओं की तत्काल बहाली की मांग की। क्लब ने एक बयान में कहा, 'कश्मीर प्रेस क्लब ने क्लब में एक बैठक की, जिसमें सभी संपादकों के निकायों और पत्रकार संघों ने सर्वसम्मति से घाटी में मीडिया बिरादरी को इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग की।' विभिन्न मीडिया निकायों ने 'लंबे और अभूतपूर्व' इंटरनेट शटडाउन पर चर्चा की जो अब लगभग पांच महीने का है।

National News inextlive from India News Desk