कानपुर। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को लेकर राज्यसभा में तीन बिल पेश किये हैं, उसमें कश्मीर से धारा 370 को हटाने का भी जिक्र है। जम्मू-कश्मीर में बढ़े तनाव को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है।


इरफान खान का ट्वीट
क्रिकेटर इरफान खान ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'बात यह है कि अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने के लिए कहा गया है और यात्रा को रोकने का मतलब है कि वह खतरे में है। इसीलिए सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। अपनी गंदी सोच बदलो। हर बात में धर्म को मत घुसेड़ो। हर बात में सबूत मत मांगो।'


परेश रावल का ट्वीट
इसके अलावा परेश रावल, विवेक ओबेरॉय, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्रिटीज ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। परेश रावल ने पीएम नरेंद्र मोदी की  एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आपको सौ सौ सलाम!'


दिया मिर्जा का ट्वीट
बॉलीवडु एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'मेरा विचार कश्मीर के साथ है। मैं कश्मीर में शांति की दुआ करती हूं।'


रवीना टंडन का ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस फैसले के बाद एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी ट्वीट में कुछ लिखने के बजाय इंडियन फ्लैग वाली कई सारी इमोजी शेयर की हैं।


विवेक ओबेरॉय का
नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मुख्य किरदार अदा करने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। विवेक ने लिखा है, 'भारत के लिए शहीद हुए उन सभी बहादुरों के लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी...इस फैसले के लिए सलाम है आपको।'


कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात

बता दें कि शु्क्रवार को भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी तीर्थयात्रा को बाधित करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों व अमरनाथ यात्रियों को एक सलाह जारी की। इस दाैरान सभी अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल व गृह सचिव राजीव गौबा के बीच रविवार को एक बैठक भी हुई।

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk