lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : सोमवार को गृह मंत्रालय ने आधा दर्जन राज्यों में कश्मीर मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन होने की आशंका को ध्यान में रखकर राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस बाबत खास सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए। Jammu & Kashmir Crisis Live Updates : जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद की जा चुकी

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस फोर्स द्वारा संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी जाए और उपद्रवियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटे। आवश्कता पडऩे पर तत्काल इलाके में धारा-144 लागू की जाए ताकि लोगों का अनावश्यक जमावड़ा न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था बिगडऩी नही चाहिए अन्यथा संबंधित जिले के अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि डीजीपी द्वारा आगामी 15 अगस्त तक समस्त पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद की जा चुकी है।

Article 370 रद करने को आडवाणी ने बताया साहसिक कदम

National News inextlive from India News Desk