साइंटिफिक नेम- कैसिया जावानिका

लोकल नेम- पिंक केसिया

1 पेड़ लगा है डीएफओ ऑफिस के बाहर

30 साल से ज्यादा पुराना है पेड़

40 फुट तक ऊंचा होता है पेड़

: अर्थ डे से शुरू हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैंपेन डॉक्यूमें ट्री में आज हम आपको कैसिया जावानिका पेड़ के बारे में बता रहे हैं. फैवेसी परिवार की प्रजाति का यह दुर्लभ वृक्ष है. बरेली कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आलोक खरे के अनुसार बरेली में डीएफओ ऑफिस के पास लगे इस पेड़ के अलावा बरेली में कहीं और इस पेड़ के होने की जानकारी फिलहाल नहीं है.

थाईलैंड का शुभ पेड़

बताया जाता है कि कैसिया जावानिका थाईलैंड के नौ शुभ पेड़ों में से एक है. इसके साथ ही कैसिया जावानिका के फूल को चाइना में प्रांतीय पुष्प का दर्जा हासिल है.

आयुर्वेदिक उपयोग

कैसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है. कब्ज, शूल, मूत्र विकारों के इलाज के लिए इससे तैयार दवाओं का उपयोग किया जाता है. इसकी पत्तियां हर्पीज सिम्पलेक्स के खिलाफ भी प्रभावी होती हैं.

उद्योग में भी उपयोग

कैसिया जावानिका की लकड़ी से सामान्य फर्नीचर के साथ कैबिनेट आदि भी तैयार की जाती है. इसके अलावा चमड़ा प्रसंस्करण में इसकी छाल का उपयोग टैनिंग के लिए किया जाता है.

अपील::::