- चाकू और कांटे से खाना खाना सीखेंगी बालिकाएं, दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

आई एक्सक्लूसिव

Meerut। कस्तूरबा गांधी की बालिकाएं अब पढ़ाई के साथ टेबल मेनर्स भी सीखेंगी। टेबल मेनर्स में उनको सिखाया जाएगा कि किसी प्रकार से खाना परोसना और टेबल पर बैठकर किस प्रकार से खाना खाया जाता है। टेबल मेनर्स के लिए बालिकाओं को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

आएंगी पांच टेबल

कस्तूरबा की बालिकाओं को टेबल मेनर्स सिखाने के लिए हर विद्यालय में पांच पांच टेबल आएंगी। इसके अलावा अन्य सामान भी आएंगे। जिससे बच्चों को ठीक प्रकार से टेबल मेनर्स सिखाई जा सके। बच्चों को टेबल पर किस प्रकार से खाना खाया जाता है यह सिखाने के लिए चाकू और कांटे का भी प्रयोग किया जाएगा। चाकू और कांटे से किस प्रकार से टेबल पर बैठकर खाना खाया जाता है सिखाया जाएगा।

खाना परोसना भी सिखाएंगे

बालिकाओं को खाना खाये जाने के अलावा खाना परोसना भी सिखाया जाएगा। बताया जाएगा कि किस प्रकार से टेबल पर बैठे लोगों को खाना सर्व किया जाता है।

---

यह बच्चों का सिखाने के लिए अच्छा कदम है। टेबल मेनर्स शुरू से ही बच्चों को सिखा दी जाए तो बड़े होकर ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। बच्चों को टेबल मेनर्स सिखाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

-डॉ। संतोष गोयल कस्तूरबा गांधी विद्यालय हेड