कथक उत्सव के आखिरी दिन कलाकारों की प्रस्तुति ने जीता दिल

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति और कथक केंद्र दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मेहता ऑडिटोरियम में चल रहे कथक उत्सव के आखिरी दिन कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सचिव अरूण कुमार ने कलाकारों के स्वागत से की। उन्होंने कलाकारों को पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट किया। कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने माल्यार्पण किया।

युगल नृत्य से बांधा समां

कथक उत्सव के आखिरी दिन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अर्तुर प्रिजब्लिस्की, सिद्धी गोयल और रिद्धिमा बग्गा ने कथक के पारम्परिक एवं तकनीकी पक्ष का दर्शनीय प्रदर्शन आमद गत, पलटा, त्रिवट तिहाइयां आदि के साथ तराना के बोल पर विविध प्रस्तुति दी। तबला पर राहुल विश्वकर्मा और सारंगी पर घनश्याम सिसोदिया ने संगत दी। युगल नृत्य की प्रस्तुति में बनारस घराने के कलाकारों ने कथक नृत्य का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला ने किया।