सांस्कृतिक आयोजन संगम तीरे के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम

ALLAHABAD: माघ मेला प्रशासन की ओर से संगम नोज पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम तीरे के दूसरे दिन का आकर्षण कथक नृत्य रहा। वाराणसी से आए पं। माता प्रसाद मिश्रा व रुद्र शंकर मिश्रा ने कथक नृत्य से भाव, रस व ताल का संगम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथक नृत्य शिव गंगा वंदना से शुरू हुआ। इसके बाद शिवजी का वंदन और राधा कृष्ण की प्रस्तुति हुई।

कथक विद क्रिकेट

रूद शंकर मिश्रा द्वारा प्रस्तुत घोड़े की चाल व कथक विथ क्रिकेट ने सभी को अचंभित कर दिया। पं। माता प्रसाद मिश्रा ने तीन ताल, बोल व तुकदे की प्रस्तुति की। मल्लिका चटर्जी ने लोकगीतों की छटा बिखेरी। उन्होंने 'गंगा मइया के लहरिया सबही के मनभाई', 'लहर लहराई रे झंडा बजरंग बली का' व 'कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े' की प्रस्तुति की। जस्टिस अरुण टंडन ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और गंगा आरती की।