कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बी-टाउन का सबसे चर्चित टाॅपिक है। यह दोनों कलाकार 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के बाद कटरीना पंजाब के होशियारपुर की बहू बन जाएंगी। यह शायद बहुत कम लोगों को पता हो मगर विक्की कौशल के पिता मूल रूप से होशियारपुर जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैंं। उनके परिवार के कई लोग अभी भी वहां रहते हैं। हालांकि विक्की और उनके पिता अब मुंबई में रहने लगे हैं।

मिर्जापुर गांव की बहू बनेंगी कटरीना
हमारी सहयोगी न्यूज वेबसाइट जागरण डाॅट काॅम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल के पिता और बालीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल मूल रूप से होशियारपुर जिले के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं। यह गांव कस्बा टांडा उड़मुड़ के नजदीक है। चूंकि शादी जयपुर में हो रही है इसलिए गांव में रहने वाले परिवार के कुछ सदस्य इस विवाह समारोह में हिस्सा लेने जयपुर गए हैं। विक्की के चाचा राजेश कौशल परिवार समेत शादी में हिस्सा लेने राजस्थान रवाना हो गए हैं। वे पास के ही गांव धूत खुर्द में रहते हैं। विक्की के पिता श्याम का गांव से अभी भी नाता है, वह अपने दोनों बेटों के साथ गांव आते रहते हैं। इस बात को खुद वहां रहने वाले ग्रामीण बताते हैं। गांव वाले विक्की और कटरीना की शादी से काफी खुश हैं और उनकी आशा है कि बहू कटरीना एक बार गांव जरूर आएगी।

1978 में मुंबई चले गए थे श्याम कौशल
बता दें कि श्याम कौशल ने वर्ष 1978 में मुंबई जाने से पहले टांडा उड़मुड़ के ज्ञानी करतार सिंह यादगारी राजकीय कालेज से बीए और राजकीय कालेज होशियारपुर से एमए इंग्लिश की पढ़ाई की थी। उन्होंने वहां शुरुआती जीवन संघर्ष में बिताया। वह काफी दिनों तक स्टंटमैन का काम करते रहे और बाद में प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर बने। आज उनके दोनों बेटे विक्की और सन्नी कौशल अभिनेता हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk