कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही। इस गेम शो को 20 साल हो गए। इन सालों में काफी कुछ बदला। शो की थीम से लेकर सवालों तक, हर बार दर्शकों को कुछ नया देखने को मिला। चूंकि इस बार कोरोना माहामारी के बीच शो का प्रसारण हो रहा। इसलिए शूटिंग के दौरान काफी सावधानियां बरती गई। पहली बार शो में लाइव ऑडियंस नहीं होगी। उनकी उपस्थिति न सिर्फ होस्ट बल्कि कंटेस्टेंट में भी एनर्जी ले आती थी मगर इस बार ऑडियंस के न होने से शो निर्माताओं ने दर्शकों की रिकाॅर्डेड आवाज को बजाने का निर्णय लिया है, जैसा कि हम आईपीएल मैचों में देख रहे हैं।

सवालों में एक नई कैटेगरी शामिल
कौन बनेगा करोड़पति 12 की शो रनर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजाता संघमित्रा ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के साथ शो में हुए कुछ बदलावों का जिक्र किया। सुजाता के मुताबिक, 'फ्लिप द क्वेश्चन' में एक नया ऑप्शन जोड़ा गया है। यानी अब कंटेस्टेंट के पास कुल 11 विकल्प हो गए। सवालों में एक नई कैटेगरी शामिल की गई, जिसका नाम 'मेरा शहर, मेरा राज्य' है। इसका मकसद लोगों को उनके शहर और राज्य से जुड़ाव रखना है।

टाइमर का नाम रखा गया 'मिस चलपड़ी'
शो को इंट्रेस्टिंग बनाने और अधिक सवालों को शामिल करने के लिए, निर्माताओं ने कुछ साल पहले एक टाइमर पेश किया था। समय सीमा के बारे में बात करते हुए, सुजाता ने बताया, 'प्रतियोगियों को पहले पांच प्रश्नों के लिए 45 सेकंड और अगले पांच के लिए 60 सेकंड मिलेंगे। इसके बाद के सवालों के उत्तर देने के लिए कोई समय सीमा नहीं होगी। वीडियो-ऑन-कॉल की समय सीमा भी 45-सेकंड तक बढ़ा दी गई है। होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार टाइमर को 'मिस चलपड़ी' के रूप में संबोधित करते हुए दिखाई देंगे। सामान्य प्रश्नों के अलावा, प्रतियोगियों को ऑडियो-विज़ुअल प्रश्न और करेंट टाॅपिक पर कई प्रश्न मिलेंगे।

फास्टेट फिंगर फर्स्ट में केवल आठ प्रतियोगी
पहली बार फास्टेट फिंगर फर्स्ट में 10 की बजाए केवल आठ प्रतियोगी होंगे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कंटेस्टेंट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। हॉट सीट और होस्ट अमिताभ बच्चन के बीच की दूरी भी इसी वजह से बढ़ाई गई है। इसके अलावा, सेट को ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि प्रतियोगी उत्साह में बिग बी के पास न पहुंच जाए।

19 हफ्ते तक चल सकता है केबीसी 12
कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 95-एपिसोड यानी (19 सप्ताह) का होगा। हालाँकि, सुजाता संघमित्रा ने बताया कि अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा। इतने प्रतिबंधों के साथ, टीम की वर्तमान प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे अधिक से अधिक एपिसोड शूट करें। जबकि सोमवार से गुरुवार तक, आम लोग हॉट सीट पर आएंगे और शुक्रवार को करमवीर स्पेशल शो ऑन एयर होगा।

बिग बी का ये होगा स्टाईल
हर सीजन का एक और आकर्षण अमिताभ बच्चन का स्टाइल स्टेटमेंट है। केबीसी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने बताया कि इस सीजन में सबसे पहले स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान दिया गया। वह कहती हैं, 'पिछले साल, मैंने टाई-नॉट्स की शुरुआत की थी जिसे सराहा गया था, लेकिन मुझे हर ब्रेक के बाद उसे ठीक करना होता था। इस बार सोशल डिस्टेंटिंग के चलते मैंने ब्रोच और कॉलर पिन पर जोर दिया है जिन्हें आसानी से साफ किया जा सकता है, और कपड़ों पर लगाया जा सकता है। इस तरह से सेट पर अक्सर स्टाइलिंग टीम की आवश्यकता नहीं होती है। पाटिल ने यह भी कहा कि बिग बी एक बार फिर करमवीर एपिसोड के लिए थ्री-पीस सूट और बंद गला कोट पहनेंगे। बता दें केबीसी 12 आज से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।