कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गेमिंग रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 का प्रीमियर सोनी टीवी पर 28 सितंबर को रात 9 बजे किया जाएगा। अमिताभ बच्चन 11 वीं बार शो के होस्ट के रूप में लौटेंगे। इस बार का शो हर साल से थोड़ा अलग है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए काफी बदलाव किए गए हैं। इस बार कंटेस्टेंट बिग बी से न हाथ मिलाएंगे और न ही गले मिलेंगे। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

कौन सा है ये सीजन
कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। बीच में कुछ साल इसका आयोजन नहीं किया गया। अब तक केबीसी के 11 सीजन आ चुके हैं। इस साल यह 12वां सीजन है। इसे अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे और वही कंटेस्टेंट से सवाल पूछेंगे।

किस चैनल पर आएगा
केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा। इसक शुुरआत 28 सितंबर से हो रही। यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर आएगा।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन
केबीसी 12 को अगर आप टीवी पर नहीं देख पा रहे तो परेशानी की बात नहीं है। दर्शक इसे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टाॅल होना जरूरी है। एप इंस्टाॅल होने के बाद आप इस पर केबीसी के सभी एपिसोड देख सकते हैं।

घर बैठे 1 लाख रुपये जीतने का मौका
घर बैठे दर्शकों के लिए शो को मनोरंजक बनाने के लिए, SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग सेगमेंट के तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर दिया है। केबीसी प्ले अलॉन्ग के हिस्से के रूप में, भारत भर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपये जीत सकेंगे। दर्शक इस वर्ष भी टीमों में खेल सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार को आमंत्रित कर सकते हैं और अपनी टीम बना सकते हैं। टीम स्कोर व्यक्तिगत खिलाड़ियों के स्कोर का कुल योग होगा और शीर्ष स्कोरिंग टीम हर दिन 1 लाख पुरस्कार राशि जीतेगी। केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए दर्शक 28 सितंबर को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके भाग ले सकेंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk