आगरा। शिल्पग्राम में मंगलवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सूर और नजीर को समर्पित किया गया। शेर और शायरी को सुन श्रोतागण भावविभोर हो गए। हर किसी की जुबां पर इन का ही नाम था।

ताज महोत्सव में कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ। कविता किरन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इस दौरान मंगलवार को कवि सम्मेलन का आायोजन किया गया। जिसमें श्रोताओं की खासी भीड़ देखी गई।

सोम ठाकुर ने फागुनवा में को मारै रस की धारऔर पागल कहो दिवाना कहो आगरे का हूं की धूम मची रही।

इसके अलावा महेन्द्र अजनबी, अजात शत्रु, पूनम वर्मा, सोम ठाकुर, पवन आगरी व अशोक पांडेय अनहद ने सूर और नजीर को याद करते हुए उनकी लाइनों को दोहराया।

गजल और नृत्य ने बांधा समा

मुख्य मंच पर सुचिता वाजपेयी की गजल और यशोदा सक्सेना के नृत्य ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। श्रोतागण तबले की थाप पर झूमने को मजबूर हो गए।

मुलायम सिंह की पुत्र वधु ने की शिरकत

शिल्पग्राम में मंगलवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधु अपर्णा यादव ने शिरकत की। उन्होंने रीता देव द्वारा गाये गए शास्त्रीय गायन की सराहना की। इसके बाद भोजपुरी कलाकार सुरेश कुशवाह और जया ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।