-ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट केडीए रेजीडेंसी के फ्लैट के रेटट 3.31 लाख तक बढ़ाए, सबसे ज्यादा कीमत दूसरी से पांचवीं मंजिल के फ्लैट्स की बढ़ी

-फ्लोर के हिसाब से तीन कैटेगरी में डिवाइट थे फ्लैट के रेट, अब सभी फ्लोर के फ्लैट रेट केडीए ने एक बराबर किए, पीडि़त अलॉटीज पहुंचे रेरा

KANPUR: केडीए ने किदवई नगर स्थित अपने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट रेजीडेंसी के फ्लैट की कीमत मनमाने तरीके से बढ़ा दी है। रजिस्ट्री कराने की तैयारी में लगे लोगों को इसकी जानकारी हुई तो अफरातफरी मच गई। फ्लैट खरीदने वाले कई लोगों ने केडीए की इस मनमानी के खिलाफ यूपी रेरा का दरवाजा खटखटाया है। रेरा के तीन फरवरी को इन शिकायतों की सुनवाई करने की उम्मीद है।

दो तरह के फ्लैट, अलग-अलग रेट

किदवई नगर ओ ब्लाक में केडीए ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाया था। इसमें दो तरह के 2 बीएचके फ्लैट हैं। इसमें एक टू बीएचके फ्लैट स्टडी रूम के साथ है और दूसरे बिना स्टडी रूम के हैं। इनकी संख्या क्रमश: 192 व 72 हैं। बारादेवी चौराहा के पास हमीरपुर रोड से चंद कदमों की दूरी पर किदवई नगर ओ ब्लाक में फ्लैट होने के कारण ये हाथों-हाथ बिक गए। जबकि 6 मंजिल में स्थित इन दोनों तरह के फ्लैट्स की कीमत तीन कटैगरी में रखी गई थी। इसमें फ‌र्स्ट फ्लोर वाले फ्लैट की कीमत सबसे अधिक थी। वहीं सेकेंड से फिफ्थ फ्लोर में स्थित फ्लैट कीमत सबसे कम रखी गई। जबकि टॉप यानि सिक्स्थ फ्लोर में स्थित फ्लैट फ‌र्स्ट फ्लोर वाले फ्लैट्स से कम लेकिन सेकेंड से फिफ्थ फ्लोर स्थित फ्लैट्स से अधिक रखी थी

सबकी कीमत कर दी एक

पिछले वर्ष केडीए ने चुपचाप केडीए रेजीडेंसी प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग रिवाइज की। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई, जब वह रजिस्ट्री कराने केडीए पहुंचे। लोगों के मुताबिक सभी फ्लोर में स्थित फ्लैट की कीमत समान कर दी गई। इसका असर सेकेंड से फिफ्थ फ्लोर में स्थित फ्लैट खरीदने वालों पर सबसे अधिक पड़ा। इनकी संख्या 196 के करीब है। इनमें से ही हंसपुरम निवासी नीरज सिंह यादव और अजीतगंज बाबूपुरवा के राकेश्ा कुमार अग्रवाल भी है।

हीं की जा रही रजिस्ट्री

इन अलॉटीज का कहना है कि केडीए अब उनसे 3,31,500 रुपए और मांग रहा है। पूछने पर केडीए इम्प्लाई कह रहे हैं कि केडीए रेजीडेंसी प्रोजेक्ट की कॉस्टिंग रिवाइज की गई है। सभी फ्लोर में स्थित फ्लैट की कीमत बराबर कर दी गई है। इससे उनके फ्लैट की कीमत 3,31,500 रुपए बढ़ गई है। जबकि 2 से 5वे फ्लोर में स्थित फ्लैट्स की कीमत कम होने के कारण फ्लैट खरीदा था। बढ़ी हुई कीमत जमा न करने पर रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। इसी वजह से उन्होंने यूपीरेरा में केस फाइल किया है।

इन्होंने किया यूपी रेरा में शिकायत

केस वन

एलॉटी- सुनील कुमार मिश्रा, किदवई नगर

फ्लैट नम्बर- ए-1(4/64)

पैसा जमा किया-- 40,52,700 रुपए

इनक्रीज्ड कॉस्ट-1, 35, 281 रुपए

केस टू

एलॉटी- राकेश कुमार अग्रवाल, अजीतगंज

फ्लैट नम्बर- ए-2(4/52)

पैसा जमा किया-- 45,75,000 रुपए

इनक्रीज्ड कॉस्ट-- 3,31,500 रुपए

केस थ्री

एलॉटी-- नीरज सिंह यादव, हंसपुरम

फ्लैट नम्बर-- ए-2(5/77)

पैसा जमा किया-- 40, 52,543

इनक्रीज्ड कॉस्ट-- 3,31,500 रुपए

प्रोजेक्ट-- केडीए रेजीडेंसी

स्थान-- किदवई नगर ओ ब्लाक

एरिया-- 12299 स्क्वॉयर मीटर

प्रोजेक्ट कॉस्ट-- 10352 लाख रुपए

टू बीएचके फ्लैट-- 72

टू बीएचके प्लस स्टडी--192

प्रोजेक्ट आईडी--यूपीरेरापीआरजे4136

स्टार्ट डेट-- 27-07-2016

ये थे फ्लैट्स के रेट

2 बीएचके प्लस स्टडी रूम

फ्लोर-- टोटल फ्लैट-- रेट

फ‌र्स्ट-- 32-- 45,20,500 रु।

सेकेंड-फिफ्थ-128- 42,43,500 रु।

सिक्स- 32-- 43,62,000 रु।

2 बीएचके फ्लैट

फ्लोर-- टोटल फ्लैट-- रेट

फ‌र्स्ट-- 12-- 30,27,500 रु।

सेकेंड-- 48-- 28,41,500 रु।

सिक्स-- 12-- 29,21,000 रु।

(रेट प्रति फ्लैट हैं )

एक्स्ट्रा चार्ज

कार पार्किग

ओपन -- 1 लाख रु।

कवर्ड -- 3 लाख रु।

लोकेशन चार्ज-

फ‌र्स्ट फ्लोर -- 1 लाख रुपए

सेकेंड फ्लोर-- 50 हजार रुपए