- 5 से 10 परसेंट तक जमीन मिक्स भू प्रयोग के लिए केडीए ने रखी

-महावीर नगर एक्सटेंशन, जान्हवी-भागीरथी व सकरापुर में है ये प्लॉट

KANPUR: केडीए की हाउसिंग स्कीम्स में अब रेजीडेंशियल और कामार्शियल प्लॉट्स के अलावा रेजीडेंशियल कम कामार्शियल प्लाट्स भी मिल सकेंगे। फिलहाल जान्हवी-भागीरथी के अलावा महावीर नगर एक्सटेंशन और सकरापुर योजना में केडीए ने रेजीडेंशियल कम कामार्शियल प्लाट्स रखे हैं। इनकी संख्या दो हजार से अधिक है। इससे लोग मकान के आगे के हिस्से में शॉप, शोरूम बना सकेंगे।

सबसे ज्यादा भागीरथी जान्हवी में

फिलहाल केडीए ने साउथ सिटी के श्याम नगर बाईपास के जान्हवी-भागीरथी हाउसिंग स्कीम में रेजीडेंशियल कम कामार्शियल प्लॉट रखे हैं। इनकी संख्या 1061 के लगभग है। केडीए यहां रोड, ड्रेनेज, सीवेज व अन्य डेवलपमेंट व‌र्क्स करा रहा है। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक रेजीडेंशियल एरिया में रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की डिमांड रहती है। इसकी वजह से लोग घरों के आगे की हिस्से में शॉप खोल देते हैं। शहर के अधिकांश मोहल्लों में शॉप बन चुकी है। इनकी संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। शायद यही वजह है कि केडीए ने अब योजना में ऐसे प्लॉट निकालने शुरू कर दिए है। महावीर नगर एक्सटेंशन हाउसिंग स्कीम में भी केडीए ने 680 रेजीडेंशियल कम कामार्शियल प्लॉट रखे है। इसी तरह सकरापुर हाउसिंग स्कीम में 391 प्लॉट मिश्रित भूप्रयोग के रखे हैं।

रेजीडेंशियल कम कामार्शिल प्लॉट

महावीर नगर एक्सटेंशन हाउसिंग स्कीम

मिश्रित भू प्रयोग- 33987.63 स्क्वॉयर मीटर

मिश्रित भू प्रयोग के प्लॉट- 680 प्लॉट

सकरापुर योजना

मिश्रित भू प्रयोग-- 19545.72 स्क्वॉयर मीटर

मिश्रित भू प्रयोग के प्लॉट-- 391

जान्हवी-भागीरथी योजना

मिश्रित भू प्रयोग-- 53046 स्क्वॉयर मीटर

मिश्रित भू प्रयोग के प्लॉट- 1061