- जान्हवी, भागीरथी हाउसिंग स्कीम में बनेंगेपीएमएवाई के 2208 अफोर्डेबल हाउस

-अफोर्डेबल हाउस के अलावा केडीए इस हाउसिंग स्कीम में लाएगा 1623 प्लॉट व 1020 फ्लैट

KANPUR: साउथ सिटी के नगवा में जान्हवी, भागीरथी हाउसिंग स्कीम में केडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत अफोर्डेबल हाउस बनाएगा। 2208 अफोर्डेबल हाउस के अलावा इस हाउसिंग स्कीम में केडीए 1623 प्लॉट और 1020 फ्लैट भी लाएगा। इसके लिए केडीए ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है।

170 एकड़ में है यह स्कीम

प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत 10 हजार अफोर्डेबल हाउस बनाने का टारगेट केडीए को मिला है। इन अफोर्डेबल हाउस के लिए केडीए ने महावीर नगर एक्सटेंशन, रामगंगा इंक्लेव, सकरापुर के अलावा जान्हवी व भागीरथी हाउसिंग स्कीम को चुना है। जान्हवी व भागीरथी हाउसिंग स्कीम की करीब 170 एकड़ जमीन में से 2.26 लाख स्क्वॉयर मीटर भूमि पर केडीए 2208 अफोर्डेबल हाउस के अलावा 1623 प्लॉट व 1020 फ्लैट लाएगा।

60 करोड़ का एक्स्ट्रा खर्च

केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक पीएमएवाई के अ‌र्न्तगत एक अफोर्डेबल हाउस बनाने पर करीब 7.5 लाख रुपए खर्च होंगे। जबकि अफोर्डेबल हाउस के लिए केडीए को सेंट्रल गवर्नमेंट से 1.50 लाख और स्टेट गवर्नमेंट 1.0 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं दो लाख रुपए बेनीफीशियरी को देने होंगे। यानि एक अफोर्डेबल हाउस बनाने पर करीब तीन लाख रुपए का नुकसान होगा। इससे 2208 अफोर्डेबल हाउस बनाने पर करीब 60 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च केडीए को उठाना पड़ेगा। इसकी भरपाई के लिए केडीए ने इसी स्कीम में व्यवस्था की। 1623 प्लॉट व 1020 फ्लैट के अलावा 68,729 स्क्वॉयर मीटर कॉमर्शियल जमीन रखी है। जिस पर मार्केट, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि बनाया जा सकता है। इसके अलावा मिश्रित भू प्रयोग के लिए जमीन भी रखी गई है। बावजूद इसके 6.87 लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन वाली इस हाउसिंग स्कीम में 1.61 लाख स्क्वॉयर मीटर जमीन रोड्स और 1.04 स्क्वॉयर मीटर जमीन ग्रीनरी के लिए भी रखी गई है।

''जान्हवी, भागीरथी हाउसिंग स्कीम में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों की डिटेल प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। शासन से डीपीआर पास होने के मकानों का निर्माण शुरू किया जाएगा।

के। विजयेन्द्र पाॉण्डियन, वीसी केडीए

जान्हवी, भागीरथी हाउसिंग स्कीम ऐसे होगा जमीन का यूज

ग्रीन बेल्ट-- 1,04,434

कॉमर्शियल- 68,729

कम्युनिटी फैसिलिटीज- 73,168

रेजीडेंशियल- 2,26,604

रोड्स-- 1,61,410

टोटल - 6,87,394

पीएमएवाई के मकान-- 2208

प्लाट्स--1623

फ्लैट-- 1020