देहरादून (पीटीआई)। केदारनाथ यात्रा सोमवार को भारी बारिश के बीच स्थगित कर दी गई और श्रद्धालुओं को गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया। यात्रा रोके जाने की जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि 2013 के केदारनाथ जलप्रलय त्रासदी के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से मौसम में सुधार होने तक अपने-अपने स्टेशनों पर रुकने की अपील की है।

हर संभव सावधानी बरत रहा प्रशासन
रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिन लोगों ने सोमवार सुबह तक केदारनाथ में भगवान शिव के मंदिर में पूजा की थी, उन्हें उनकी वापसी यात्रा शुरू करने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसी तरह शिविर गौरीकुंड से केदारनाथ जाने के लिए तैयार लोगों को आगे की यात्रा करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव सावधानी बरत रहा है।

National News inextlive from India News Desk