क्या है जानकारी
जानकारी है कि बुधवार को अपने ऐसे बड़े फैसलों का ऐलान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर सकते हैं. इसको लेकर हुई कैबिनेट की बैठक में सिरे से विचार भी हो चुका है. वहीं सूत्रों की मानें तो इस बारे में फैसला पूरी तरह से लिया जा चुका है. अब बाकी सिर्फ उसका ऐलान होना. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि बदली हुई बिजली दर के अनुसार 0-200 यूनिट पर 2 रुपये प्रति यूनिट चुकानी होगी. वहीं 200 से 400 यूनिट तक पर बिजली बिल 2.98 रुपये प्रति यूनिट होगा.

जनता को भी करना होगा सहयोग
इसके बाद 400 यूनिट से ज्यादा बिजली को खर्च करने पर आपको पूरा ही बिल देना होगा. इसके अलावा सिसोदिया ने इसको लेकर बताया कि दिल्लीवालों से इस बात की भी अपील की जा रही है कि बेहद किफायत के साथ बचा-बचाकर बिजली को खर्च करें. ताकि बिजली के दाम को आधा करने में सरकार को मुश्किल न आए.

36 लाख छह हजार 428 परिवारों को मिलेगा फायदा
उन्होंने यह भी कहा कि उनपर लोग भरोसा करते हैं. लोग ये मानते हैं कि जो वो कहते हैं उसे कर के दिखाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए अब वह अपने किए वादे का निभा रहे हैं, जो वादा उनकी पार्टी ने चुनाव से पहले किया था. सिसोदिया ने बताया कि 36 लाख छह हजार 428 परिवार बिजली के बिल की कीमत आधी होने का फायदा उठाएंगे. यह दिल्ली के कुल परिवारों का 90 फीसदी है.

आएगा 70 करोड़ तक का खर्च
इसको लेकर महत्वपूर्ण यह है कि एक मार्च से 31 मार्च तक के दाम आधे करने पर 70 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा. वहीं सिसोदिया ने यह भी बताया कि यह सब्सिडी सीएजी ऑडिट के पूरा होने तक ऐसे ही जारी रहेगी. बिजली के बिल को आधे करने पर सरकार को 1427 करोड़ रुपये का प्रावधान करके चलना होगा. उन्होंने बताया कि पानी के मुफ्त करने का फायदा करीब 18 लाख परिवारों को सीधे तौर पर मिलेगा. इस योजना को लेकर सरकार को करीब 20 करोड़ रुपये महीने के अतरिक्त खर्च का वहन करना पड़ेगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk