नई दिल्ली (एएनआई)उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (स्वास्थ्य बीमा योजना) को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करेगी। बता दें कि दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की प्रमुख आयुष्मान भारत सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देने के लिए नारा दिया था। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम केजरीवाल की खूब निंदा की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJYM) या आयुष्मान भारत योजना (ABY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। इसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

विधानसभा में दो मिनट का मौन रखा गया

सोमवार को दिल्ली विधान सभा में उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, जो कोरोना वायरस के कारण मरे हैं। सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में कहा, 'दुनिया कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए काम कर रही है। सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए जो भी धनराशि की आवश्यकता होगी, प्रदान करेगी।' बता दें कि विधायक विधानसभा के अंदर एक मीटर की दूरी पर बैठे थे और विधायकों के लिए अलग कुर्सियाँ भी रखी गई थीं। विधानसभा को पहले ही दिन सैनिटाइज कर दिया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में 23 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की।

National News inextlive from India News Desk