कल ही परचा भरने वाले थे
दिल्ली में बीजेपी की ओर से किरण बेदी, आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल और कांग्रेस की तरफ से अजय माकन चुनाव अभियान की बागडोर संभाले हैं. हालांकि किरण बेदी और केजरीवाल को तो सीएम उम्मीदवार घोषित भी कर दिया गया था. किरण बेदी कृष्णानगर से चुनाव लड़ रही हैं तो केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के अजय माकन सदर बाज़ार से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. हालांकि अरविंद केजरीवाल कल ही परचा भरने वाले थे लेकिन वह कल देर से पहुंचे थे.


9 बजे सरकार गरीबों से मिलेगी
नामांकन पत्र भरने के बाद किरण ने कहा कि मैने फोटो खिचवाने के लिए मीडया को नहीं बुलाया है. 60 साल के काम 6 दिन में नहीं कर सकती, एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगे. वादा है एक भी दिन जाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 साल की उम्र से मेरा दिल्ली से रिश्ता है. दिल्ली ने मेरा दिल जीता, दिल्ली कुर्बानी मांग रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे सीएम बनती हैं, तो हर रोज सुबह 9 बजे सरकार गरीबों से मिलेगी.

दोनों लोग अवसरवादी हैं
वहीं नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के प्रमुख माकन ने कहा, विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और बेदी दोनों लोग अवसरवादी हैं. इन्होंने अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया है. जहां उन्होंने किरण को कहा कि ‘अच्छी पुलिसकर्मी’ रहने के बावजूद ‘अच्छी श्रोता’ नहीं हैं. उनमें धैर्य की जरूरत है. वहीं अरविंद के लिए कहा कि एनजीओ छोड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आए हैं. दिल्ली की जनता आज भी कांग्रेस की सरकार में अपने को सुरक्षित महसूस करती है.

ताकत सिर्फ आप में ही है
इसके अलावा केजरीवाल ने भी नामांकन पत्र भरने के बाद जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह जनता सब जानती है. इसको पता है कि उसे किसे वोट देना है. ऐसे में यह साफ है कि जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ आप को वोट देना है. उन्होंने कहायह भी कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरे इस्तीफा देने से लोगों में गुस्सा था, लेकिन अब वह खत्म हो गया है. जनता को विश्वास है कि भ्रष्टाचार मिटाने की ताकत सिर्फ आप में ही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk