गुड़गांव में आप का साथ छूटा

भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट के लिए भिड़ने को तैयार आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अब चुनाव के दौरान वाराणसी में हिंसा होने की आशंका की बात कही है. उन्हें लगता है कि भाजपा वहां से चुनाव जीतने के लिए कोई बहुत बड़ा गेम प्लान बना रही है. इस बीच, आप में विद्रोह की चिंगारी थमती नजर नहीं आ रही है. गुड़गांव में आप को तगड़ा झटका देते हुए इसके 11 महत्वपूर्ण सदस्यों ने 250 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का साथ छोड़ दिया है.

इशारों-इशारों में भाजपा पर वार

वाराणसी में टयूस्डे को होने वाली जनसभा से पहले दिल्ली के फॉर्मर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ही भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए वाराणसी को हिंसा की आग में झोंकने के लिए तैयारियां करने का आरोप मढ़ दिया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है- भाजपा कुछ योजना बना रही है.. हमें आशंका वाराणसी में कुछ हिंसा हो सकती है.

जनता से पूछेंगे केजरीवाल

गौरतलब है कि वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से पहले केजरीवाल 25 मार्च को वहां पर एक रैली और रोड शो करने वाले हैं. मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने से पहले मोदी वाराणसी की जनता से इस संदर्भ में उनकी राय पूछेंगे. जिसके बाद ही वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इसकी घोषणा करेंगे.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk