नई दिल्ली (पीटीआई)Donald Trump in India: सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया तब मौजूद नहीं रहेंगे जब यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने 25 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल का दौरा करेंगी।

कार्यक्रम में बदलाव

इस मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक पहले तय कार्यक्रम के अनुसार, केजरीवाल और सिसोदिया दोनों को स्कूल की यात्रा के दौरान मेलानिया ट्रंप के साथ मोजूद रहना था। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल और सिसोदिया को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू 'हैप्‍पीनेस करिरकुलम' के बारे में यूएस फर्स्ट लेडी को जानकारी भी देनी थी। संपर्क किए जाने पर, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार से इस बारे में जानकारी लेने के लिए कहा। दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की 36 घंटे की भारत यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर और एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ, भारत की 36-घंटे की यात्रा पर 24 फरवरी को दोपहर लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद से, प्रतिनिधिमंडल यात्रा के मुख्य चरण के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने से पहले आगरा की यात्रा करेगा।

National News inextlive from India News Desk