केजरीवाल ने किया ट्वीट
दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोलियम मिनिस्ट्री में चल रहे कॉरपोरेट जासूसी कांड के संबंध में ट्वीट करके बयान दिया है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट के शुरू में ही दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय में चल रहे जासूसी कांड का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की जानी चाहिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस से कहा कि पुलिस को अरेस्ट किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान कोशिश करनी चाहिए कि वे इस जांच में गहरे तक उतर सकें.


बड़ी मछलियां पकड़े दिल्ली पुलिस

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले की जांच करते हुए बड़ी मछलियों तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि उन लोगों तक पहुंचना चाहिए जिन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय में उपलब्ध जानकारी से फायदा हो सकता था. इसके साथ ही केजरीवाल की पार्टी ने इस मामले की समयबद्ध तरीके से जांच सुनिश्चित करने के लिए जांच आयोग के गठन की मांग की. उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस और अरविंद केजरीवाल के बीच पिछली आप सरकार में काफी मतभेद रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk