आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ अरविंद केजरीवाल न्यूयॉर्क की फेमस कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर (SIPA) में संडे को स्टूडेंटस को एड्रेस करेंगे. अमेरिकन सिटी शिकागो से आप के एक वालियंटियर मुनीश रायजदा ने बताया कि केजरीवाल का न्यूयॉर्क में 24 घंटे से कम समय का स्टे है. इस दौरान वह 7 दिसंबर को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के SIPA के स्टूडेंटस से कम्युनिकेट करेंगे.

मुनीश ने ये भी बताया कि दिल्ली असेंबली इलेक्शन की वजह से बेहद बिजी होने के बावजूद केजरीवाल ने अपने US के फैंस के लिए उनके बेहद डिमांड करने पर ये टाइम स्पेयर किया है. यही रीजन है कि वो इतने शॉर्ट टाइम के लिए वहां जा पा रहे हैं.  पता चला है कि नॉर्थ अमेरिका और ब्रिटेन में आप का काफी स्ट्रांग बेस और सर्पोट है. इस एरियाज की सिटीज के लोगों की जबरदस्त डिमांड है कि अरविंद उनके सिटीज में विजिट करें. फिल्हाल तो ये पॉसिबल नहीं हो पा रहा है कि अरविंद सब जगह पहुंच पायें लेकिन वो अमेरिका में अपने कुछ सर्पोटर्स से जरूर बातचीत करेंगे.  

इस बीच दुबई में एक फेसिलेशन फंक्शन में शामिल होने के लिए हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने के लिए डिस्कशन का टॉपिक बने अरविंद का कहना है कि उन्होंने फंड रेजिंग के लिए ये जर्नी नहीं की थी बल्कि उन्हें ऑनर करने के लिए इनवाइट करने के लिए उन्हें टिकट दिया गया था. अब वो न्यूयॉर्क में भी फंड के लिए नहीं जा रहे. जिन्हें फाइनेशियल सर्पोट देना है वो पार्टी की वेब साइट पर जा कर पूरे प्रोसेज के साथ पैसे दे सकते हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk