कोच्चि/तिरुवनंतपुरम (एएनआई/आईएएनएस)। केरल उच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज को नोटिस भेजे हैं, जो ऑनलाइन रमी खेलों के ब्रांड एंबेसडर हैं। यह नोटिस उस याचिका पर जारी किया गया है जिसमें कहा जा रहा कि यह रमी गेम्स ऑनलाइन जुआ की कैटेगरी में आते हैं। युवा इसके आदी हो रहे और हारने पर जान पर बन आ रही।

गेम पर बैन लगाने की मांग
मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली केरल उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने बुधवार को न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन को शामिल किया और ऑनलाइन रमी गेम को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस भेजे। इस पर केरल सरकार से भी जवाब मांगा। त्रिशूर निवासी पयुल वडक्कन ने याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि, "ऑनलाइन रमी गेम अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं। इसे कानूनी रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। अन्य राज्यों ने भी ऐसा ही किया है। केरल में 1960 कानून है। लेकिन कोई अन्य कदम नहीं उठाए गए हैं। ऑनलाइन रमी जुआ की सीमा के भीतर आता है।' इस याचिका के उत्तरदाताओं में ब्रांड एंबेसडर, राज्य सरकार, राज्य आईटी विभाग, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) और दो निजी फर्म हैं जो ऑनलाइन रमी गेम का संचालन करते हैं।

लाखों रुपये गंवा चुके लोग
याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में शिकायत की थी कि ऑनलाइन गेम खेलकर भारी मात्रा में पैसे हारने के बाद देश में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। 27 साल के विनीथ ने एक पखवाड़े पहले तिरुवनंतपुरम के कुट्टीचल में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 21 लाख रुपये गंवाए थे। 32 साल के राजेश, जिन्होंने ऑनलाइन रमी खेलते हुए एक बड़ी राशि खो दी थी, ने कहा: "माननीय उच्च न्यायालय का हस्तक्षेप स्वागत योग्य है क्योंकि मुझे पता है कि कई लोग इस ऑनलाइन गेम को खेलकर बहुत बड़ी राशि खो चुके हैं और मैंने खुद 6 लाख रुपये से अधिक का नुकसान किया है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk