तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)। क्वेरेंटाइन नियम का उल्लंघन करने पर केरल के एक जूनियर आईएस अधिकारी के खिलाफ जांच बैठ गई है। अनुपम मिश्रा नाम का यह ऑफिसर हाल ही में विदेश यात्रा करके लौटा था। ऐसे में उसे सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया। अब इस अधिकारी पर आरोप है कि वह इस क्वेरेंटाइन पीरियड के दौरान कानपुर स्थित अपने घर आया था। मिश्रा, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है उन्हें हाल ही में कोल्लम ट्रांसफर किया गया था जहां वह बतौर सब कलेक्टर पद पर तैनात थे।

कानपुर अपने घर आए थे

देश में जब कोरोना वायरस के केस सामने आए, तब अनुपम ने भी अपने सीनियर्स को सूचित किया कि वह विदेश में थे। ऐसे में अधिकारियों ने उन्हें कोल्लम में अपने आधिकारिक निवास पर सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा। मगर क्वेंरेटाइन पीरियड पूरा किए बिना मिश्रा घर से बाहर निकले। कोल्लम के जिला कलेक्टर बी अब्दुल नस्सर ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि उन्होंने अनुपम से इस बारे में जवाब मांगा है। जब उन्हें आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया, तो वह कानपुर स्थित अपने घर क्यों गए। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और मैं राज्य सरकार को उसके अधिनियम की रिपोर्ट सौंपूंगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

सख्त कार्रवाई के आदेश

राज्य के मत्स्य पालन मंत्री जे मर्सीकुट्टी, जो कोल्लम जिले के निवासी हैं, ने कहा कि यह सामाजिक प्रतिबद्धता की कमी का एक स्पष्ट मामला है और इसलिए इस तरह के कार्य होते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, मिशा की हाल ही में शादी हुई थी और वह हनीमून पर सिंगापुर गए थे। हालांकि तब से वह छुट्टी पर थे मगर भारत वापस आते ही उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया। गुरुवार को, अधिकारियों ने पाया कि वह अपने निवास पर उपस्थित नहीं थे। रूट मैप मांगने के बाद, पुलिस की मदद से उनको कानपुर में ट्रेस किया। जिला कलेक्टर ने इसे स्पष्ट रूप से उल्लंघन का संकेत दिया, राज्य सरकार को यह तय करना होगा कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।

National News inextlive from India News Desk