नई दिल्ली (एएनआई)। दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान शुक्रवार को केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसलने के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इस दर्दनाक हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा दो पायलटों सहित मरने वालों की संख्या 18 हो गई। वहीं 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा शुक्र है विमान में आग नहीं लगी। अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम बहुत मुश्किल होता। स्थितियां और गंभीर होती है। मंत्री ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए कोझिकोड हवाई अड्डे का दौरा करेंगे। वह कोझीकोड हवाई अड्डे जा रहे हैं।


मुंबई से दो विशेष राहत विमान कोझीकोड पहुंचे
हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक वंदे भारत मिशन के तहत विमान 190 यात्रियों को लेकर दुबई से आ रहा था। यह शाम 7:41 बजे उतरा। पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी जहां मासून से बनी स्थिति के कारण विमान फिसल गया होगा। वहीं सभी यात्रियों की मानवीय सहायता करने और एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को लेकर दिल्ली से दो विशेष राहत उड़ानें और एक मुंबई से एक राहत विमान शनिवार को कोझीकोड पहुंचे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि एएआईबी, डीजीसीए और उड़ान सुरक्षा विभाग इस घटना की जांच करने के लिए पहुंच गए हैं।


एक विमान दिल्ली से भी सुबह 6 बजे रवाना हुआ
डीजीसीए और एएआईबी, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ और एआई और एआईई के जांच अधिकारियों को ले कर दिल्ली से कोझीकोड के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लगभग 2 बजे रवाना हुआ। दूसरा विमान मुंबई से कोझिकोड के लिए सुबह करीब 6 बजे एयर इंडिया और जीओ के कर्मचारियों को लेकर रवाना हुआ, जो विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय और संपर्क करेंगे और इस घटना में प्रभावित लोगों के परिवारों को सहायता और सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा तीसरा विमान भी दिल्ली से सुबह 6 बजे के आसपास सीएमडी और एआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर रवाना हुआ। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

National News inextlive from India News Desk