lucknow@inext.co.in

LUCKNOW(25 July): डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को उप्र राजकीय निर्माण निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। यह जिम्मेदारी अब प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकरन को सौंपी गयी है। उल्लेखनीय है कि यह पद पहले भी प्रमुख सचिव के पास रहता था, दो वर्ष पूर्व डिप्टी सीएम को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया था। वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम द्वारा यह पद छोड़े जाने को लेकर तमाम कयास भी लगने शुरू हो गये हैं।

यूपी के शहरों को भी बनाएंगे स्मार्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि यूपी में 10 स्मार्ट सिटी का चयन हुआ है। प्रदेश में 17 नगर निगम हैं। बाकी सात शहरों को अपने दम पर प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप करेगी। इसके लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। इन शहरों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जाएगा। कानून व्यवस्था पर बोले कि पुलिस ने तकरीबन 90 अपराधियों को मार गिराया है। यूपी 100 का रिस्पांस टाइम 34 मिनट से घटाकर 12 मिनट किया गया है। घटते अपराध का आकड़ा पेश करते हुए कहा कि पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। सूबे में निवेश की जानकारी देते हुए बताया कि 28 जुर्लाइ को 65 हजार करोड़ के निवेश की नींव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रखी जायेगी। अपने भाषण में सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की अहम योजनाओं की कामयाबी का जिक्र भी किया।

National News inextlive from India News Desk