कानपुर (फीचर डेस्क)। हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन केविन हार्ट की कार का संडे को साउथ कैलिफॉर्निया में एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में केविन को कई गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे के वक्त केविन एक विटेंज प्लाईमाउथ बैराकुडा में पैसेंजर सीट पर सफर कर रहे थे।
रात एक बजे हुआ हादसा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रात 1 बजे मलहॉलैंड हाइवे पर यह कार सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में 40 साल के हार्ट और गाड़ी चला रहे जैरेड ब्लैक घायल हो गए और उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार में सफर कर रहे एक दूसरे पैसेंजर को मामूली चोटें आई हैं।
The Rock ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरा हाशियान से की गुपचुप शादी, 2007 से कर रहे थे डेट
बर्थडे पर खरीदी थी कार
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हादसे के वक्त ड्राइवर किसी भी तरह के नशे में नहीं था। हादसे का शिकार हुई कार को केविन हार्ट ने इसी साल अपने बर्थडे पर खरीदा था। केविन हार्ट इस साल रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।
features@inext.co.in
दिल्ली की सैर पर आईं एवेंजर्स एंडगेम में वास्प बनी एक्ट्रेस इवैंजलीन लिली
Posted By: Vandana Sharma
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk