- केजीएमयू ने सीनियर सिटिजन के लिए बनाई स्पेशल छड़ी

- गठिया के पेशेंट्स के लिए भी होगी काफी उपयोगी

LUCKNOW:

केजीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (डीपीएमआर) के एक्सप‌र्ट्स ने बुजुर्गो के लिए एक विशेष छड़ी बनाई है। जिससे वे सहारा लेकर चल तो सकेंगे ही साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे कुर्सी बनाकर आराम भी कर सकेंगे।

मिलेगा फायदा

डीपीएमआर की वर्कशॉप प्रभारी अरविंद निगम ने बताया कि इस छड़ी से बुजुर्गो के साथ-साथ उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जो गठिया जैसी बीमारी का शिकार हैं। ऐसे लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ही इसका निर्माण रिसर्च के बाद किया गया है। यह स्टिक कम चेयर डिजाइन करने के बाद लखनऊ के एक वरिष्ठ नागरिक को दी गई, छड़ी को लेकर उनका अनुभव काफी पॉजिटिव रहा है।