अखंड ज्योति प्रज्जवलित करके फूलों की होली संग मनाया उत्सव

ALLAHABAD: मानव समाज और नारियों के कल्याण के लिए रविवार को भक्ति संगीत संध्या का भव्य आयोजन हुआ। राम वाटिका, कटरा में हुए आयोजन में श्री खाटू श्याम की महिमा का बखान किया गया। मौका था श्री श्याम सेवा ट्रस्ट प्रयाग की ओर से आयोजित श्री खाटू श्याम महाप्रभु महोत्सव का। 27वें वार्षिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम कोलकाता के कारीगरों द्वारा महाप्रभु खाटू श्याम काअलौकिक फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच उनके दरबार में अखंड ज्योति जलाकर पूजन-अर्चन हुआ। भक्तों की ओर से उन्हें 56 भोग अर्पित करते हुए प्रसाद चढ़ाया गया।

श्याम मेरे कष्ट हरो

भजन संध्या के अवसर पर सबसे पहले श्री खाटू श्याम जी का विधि विधान के साथ पूजन हुआ। इसके बाद भक्ति संध्या की शुरुआत हुई। राजू खेमका किशन कुमार, अंजली सागर, विकास दुआ, राजू बावरा ने 'श्याम मेरे कष्ट को हरो, जय-जय श्याम राधे श्याम, जगत के हर्ता' जैसे भजनों से खाटू श्याम की महिमा बखानी। वहीं विजयकांत शर्मा व योगेश गोयल के संयोजन में भक्तों ने फूलों की होली खेलकर सबको भक्तिभाव में सराबोर कर दिया। इस दौरान विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कृष्णा, गोपाल, मुन्ना, अतुल, सुनील, विजय, सक्षम, मनोज मौजूद रहे।