- खेलगांव पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई नेशनल जिमनॉस्टिक्स चैम्पियनशिप का समापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेलगांव पब्लिक स्कूल में पिछले चार दिनों से चल रहे सीबीएसई नेशनल जिमनॉस्टिक्स चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर मेडल टैली के आधार पर खेलगांव पब्लिक स्कूल ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक हासिल किए। इसके साथ ही खेलगांव पब्लिक स्कूल के जिमनॉस्टो को ओवरआल चैम्पियनशिप की ट्राफी प्रदान की गई। 7 से 10 नवम्बर तक चले चैम्पियनशिप के अंतिम दिन समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा ने कहा कि जिमनॉस्टिक्स के अभ्यास से शारीरिक और मानसिक ढृढ़ता का विकसित होती है।

अंडर 11 की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

चैम्पियनशिप के चौथे व आखिरी दिन इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षकों ने जिमनास्टों को प्रशिक्षण के साथ ही सफलता के टिप्स दिये। जिसमें जनरल वार्मअप के अन्तर्गत हैंड एक्सरसाइज, नेक एक्सरसाइज, ब्रिज होल्ड, सिम्पल जंप, स्ट्रेचिंग ऑफ बॉडी पा‌र्ट्स आदि के बारे में जरूरी सलाह दी। आखिरी दिन अंडर 11 के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में फ्लोर एक्सरसाइज में खेलगांव पब्लिक स्कूल के आदित्य यादव, पॉमेल हार्स में स्कूल के ही अभिज्ञान सिंह को गोल्ड, वॉल्टिंग टेबल में स्कूल के अभिज्ञान सिंह को गोल्ड व पैरलल बॉर्स में आदित्य यादव को गोल्ड मेडल हासिल हुआ। वहीं गौतमी विद्या क्षेत्र के एहसान एसमी को फ्लोर एक्सरसाइज में रजत तथा अलमा मीटर डे बोडिंग के जश्न चोपड़ा को फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक मिला। पॉमेल हार्स में खेलगांव के रिगू श्रीवास्तव को रजत तथा इसी स्कूल के आदित्य यादव को कांस्य पदक हासिल हुआ। बालिका वर्ग में भी प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करके पदक हासिल किये। आखिर में आयोजन सचिव अनिल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।