कीडगंज पुलिस ने नए यमुना ब्रिज के पास से चार चोरों को किया गिरफ्तार

कुंभ मेला में चोरी की कई वारदातों को दिया था अंजाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला के दौरान क्षेत्र में हुई कई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को कीडगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इसका खुलासा किया है. बुधवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुम्भ मेला के दौरान क्षेत्र में मोबाइल चोरी व सिटी में हुई मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्य नए यमुना ब्रिज के पास खड़े हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया. पकड़े गए चोरों ने स्वीकार किया कि गिरोह के सदस्यों ने मेले के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी, रुपए व मोबाइल चोरी करते थे. एसएसपी अतुल शर्मा ने गिरोह का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया.

निशाने पर थे तीर्थयात्री

पुलिस लाइंस में एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि दिलीप कुमार, बनवारी लाल, नाथू राम व ननकून्ने सभी गोण्डा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पकड़े गए अभियुक्त मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की गाडि़यों का शीशा तोड़कर सामान चोरी कर लिया करते थे. इसके अलावा ये लोग लोगों का पर्स, रुपए, मोबाइल आदि चोरी करते थे. पकड़े गए अभियुक्त अपना जनपद छोड़कर अन्य जिलों में जाकर किराए के मकान में रहते थे और फिर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पूछताछ में दिलीप ने बताया कि चोरी की रकम आपस में बांट ली जाती थी. इसके अलावा मोबाइल व सोने-चांदी के सामान रख लिया करते थे. एसएसपी ने बताया कि इनके पास से चोरी का नौ मोबाइल व उन्नीस हजार चार सौ नगद मिला है. इसमें ननकून्ने के ऊपर ऊंचाहार, गोण्डा जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी तरह दिलीप के ऊपर श्रावस्ती जनपद के तीन थानों में केसेज दर्ज हैं.