पोर्ट ऑफ स्पेन (एएनआई)। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड मंगलवार को 11,000 टी 20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत में 41 रनों की पारी खेलकर वह मील के पत्थर पर पहुंच गए। इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स सीपीएल की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पोलार्ड सर्वाधिक रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में वेस्टइंडीज के साथी क्रिस गेल से पीछे हैं। गेल ने टी20 में 14,108 रन बनाए हैं। पुरुषों के टी20 में पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं।

पोलार्ड है महान टी-20 ऑलराउंडर
पोलार्ड के नाम 11,000 से ज्यादा रन के साथ सबसे छोटे प्रारूप में 297 विकेट भी हैं, जो उन्हें अब तक के सबसे महान टी 20 ऑलराउंडरों में से एक बनाता है। मंगलवार को मैच में नाइट राइडर्स ने किंग्स पर 27 रन से जीत दर्ज की। किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और टीकेआर की पारी के पहले हाफ में खेल पर उनका पूरा नियंत्रण था। हालांकि, किरोन पोलार्ड और टिम सीफर्ट देर से आए मगर उन्होंने अच्छा योगदान दिया।

काफी नाराज दिखे पोलार्ड
मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड काफी नाराज भी दिखे। दरअसल एक गेंद को वाइड न देने पर पोलार्ड काफी गुस्से में आ गए। गेंदबाज ने याॅर्कर गेंद पर वाइड गेंद फेंकी। सामने खड़े बल्लेबाज टिम साइफर्ट गेंद पर पहुंच नहीं सके। उन्होंने अंपायर से इसे वाइड देने की मांग की मगर अंपायर ने इसे वैलिड करार दिया। इस बात से नाखुश पोलार्ड, जो नान स्ट्राइकर एंड पर थे वह अंपायर से दूर जाकर मिड ऑन पर खड़े हो गए। हालांकि बाद में वह वापस आ गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk