स्कूल के सामने देखा
ताजगंज के शमशाबाद रोड सेंट मैरी स्कूल के सामने कूड़े के ढेर में शॉल में एक महिला को कुछ रखते हुए देखा। उसके जाते ही कुछ कुत्ते वहां शॉल को हटाने लगे। राहगीरों ने वहां जाकर देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने महिला को तलाश किया। लेकिन वह वहां से जा चुकी थी। शॉल में नवजात बच्ची को देख पुलिस कंट्रोलरूम को इंफार्म किया। इस मामले की खबर मिलते ही ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। देखने में बच्ची दो से तीन दिन की लग रही है। उसे मारकर यहां फेंका गया है। पहचान कराने के लिए पुलिस ने पूछताछ भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना से थोड़ी दूरी पर एक स्वास्थ्य केन्द्र भी है।