शराब पर सालाना इतना करता है खर्च

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग उन को खाने-पीने का काफी शौक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक किम-जोंग को पनीर, मछली और महंगी शराब बहुत पसंद हैं। एमएसएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम महंगी शराब के इंपोर्ट पर सालाना 200 करोड़ रुपये खर्च करता है। इसके अलावा अगर सिर्फ किम की बात करें तो एक खास रिपोर्ट के मुताबिक वे अपने शराब और अन्य खान पान पर एक साल में 5-6 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर देता है।

खाने व महंगी शराब पर सालाना 5-6 करोड़ रुपए खर्च करता है उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन

दो बोतल एक बार में ही खत्म देता है

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम को क्रिस्टल जैसी मंहगी शैम्पेन बहुत पसंद हैं। इतनी ही नहीं किम के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे मंहगी शैम्पेन की 2 बोतल एक बार में ही पीकर खत्म कर देता है। बता दें कि किम महंगी शराब के साथ स्वीडिश चीज और नॉन वेज खाने का बहुत शौकीन है।

यहां से मंगवाता है खाना

कहा जाता है कि किम डेनमार्क से टॉप क्वॉलिटी का पोर्क मंगाता है। इतना ही नहीं चीन और जापान से भी कई नॉनवेज डिशेज उसके खाने की मेन्यू में शामिल होती हैं। किम मछली के साथ ही उसके अंडे को भी बहुत पसंद करता है। इसे खाने के लिए वो कैवियार नामक टॉप क्वॉलिटी की मछली के अंडे मंगवाता है। किम को जैपनीज सुशी भी काफी पसंद है, जिसे ट्यूना फिश के फैटी पार्ट से बनाया जाता है।

इसके बिना एक दिन भी नहीं रह सकता

अपने हथियारों से दुनियाभर के लोगों को चौंकाने वाले नॉर्थ कोरिया के इस तानाशाह के बारे में बताया जाता है कि वे कोबे स्टीक, शार्क फिश का सूप, एमेंटल नामक चीज़ और फ्रेंच कोनियक वाइन पीए बिना एक दिन भी रह नहीं सकता।

खाने व महंगी शराब पर सालाना 5-6 करोड़ रुपए खर्च करता है उत्‍तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन

International News inextlive from World News Desk