सभी मैच जीतने होंगे

आईपीएल-10 में हाशिम अमला की दूसरी सेंचुरी के बूते किंग्स इलेवेन ने गुजरात के सामने 190 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत से गुजरात का कुछ खास भला नहीं हुआ, लेकिन किंग्स इलेवेन के प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई। उसके 11 मैचों में मात्र 10 प्वॉइंट्स हैं और अब उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे। गुजरात की ओर से स्मिथ ने बढिय़ा पारी खेली और 39 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के जमाए।

189 रन का स्कोर

इससे पहले किंग्स इलेवेन के लिए अमला ने 60 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। अमला ने इंदौर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी नॉटआउट 104 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा शॉन मार्श (58) ने भी हाफसेंचुरी जमाई। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत पंजाब ने तीन विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk